Deepawali: दिल्ली वालों ने नहीं मानी सुप्रीम कोर्ट की बात, अब नहीं ले पा रहे सांस

दिल्ली में एक पल सांस लेना भी जोखिम से कम नहीं है.. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के करीब रहा.. वही, अलीपुर AQI 350, आनंद विहार में AQI..

Deepawali: दिल्ली जो देश की राजधानी हैं.. दिल्ली में दिपावाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई. सारे नियमों और आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों ने पूरा शहर धुआं-धुआं कर दिया. आतिशबाजी की वजह से दिल्ली की हवा बेहद ही खराब हो गई हैं. देर रात ही दिल्ली को जहरीले धुएं की चादर ने अपने आगोश में ले लिया..

दिपावाली पर पटाखों पर बैन

हालांकि दिल्ली सरकार और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने ही दिपावाली पर पटाखों पर बैन लगाया था,लेकिन इसके बाद भी जमकर आतिशबाजी हुई. इस आतिशबाजी ने एक बार फिर हालत को और खराब कर दिया है..

आदेशों को ताक पर रखकर हुई आतिशबाजी

दरअसल गुरुवार को दिल्ली सहित पूरे देशभर में दिपावाली की धूम रही. लोगों ने दीपावली तो मनाई ही साथ ही खूब पटाखे भी जलाए.. इससे साफ तौर पर कहा जा सकता हैं की जो आदेश दिए गए थे, उन आदेशों को ताक पर रखकर आतिशबाजी हुई.. जिसने यहां की हवा को और खराब कर दिया..

एक पल सांस लेना भी जोखिम

ताजा AQI आंकड़े बता रहे हैं कि दिल्ली में एक पल सांस लेना भी जोखिम से कम नहीं है.. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के करीब रहा.. वही, अलीपुर AQI 350, आनंद विहार में AQI 395 , बवाना में AQI 388, IGI एयरपोर्ट में AQI 375, ITO में AQI 331 दर्ज हुआ हैं.. जो कि दिल्ली वालों के लिए बेहत ही खतरनाक हैं..

Related Articles

Back to top button