
CDS जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर गुरुवार की शाम नई दिल्ली के पालम एयरबेस लाया गया। तमिलनाडु के कुन्नूर में सैन्य अकादमी के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 63 वर्षीय रावत और उनकी पत्नी समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गयी थी। दरअसल, CDS जनरल रावत अपनी पत्नी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यात्रा कर रहे थे,इसी दौरान उनका विमान दक्षिणी तमिलनाडु राज्य के एक जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Prime Minister Narendra Modi pays last respects to CDS General Bipin Rawat, his wife Madhulika Rawat and other 11 Armed Forces personnel who lost their lives in the #TamilNaduChopperCrash yesterday. pic.twitter.com/QT3JHKTedq
— ANI (@ANI) December 9, 2021
भीषण हवाई हादसे में यात्रा कर रहे कुल 13 वरिष्ठ सैन्य अधिकारीयों की दर्दनाक मौत हो गयी। हेलीकॉप्टर में सवार कुल 14 बहादुरों में से एक सैनिक को छोड़कर सभी की मौत हो गई। CDS जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर सबसे पहले घटनास्थल के समीप स्थित सैन्य अड्डे पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रखा गया था इसके बाद शुक्रवार को अंतिम संस्कार के लिए राजधानी पहुंचा।
Defence Minister Rajnath Singh pays last respects to CDS General Bipin Rawat, his wife Madhulika Rawat and other 11 Armed Forces personnel who lost their lives in the #TamilNaduChopperCrash yesterday. pic.twitter.com/TZI0XoAUZd
— ANI (@ANI) December 9, 2021
नई दिल्ली के पालम हवाईअड्डे पर सभी 13 शहीद सैन्य अधिकारियों के परिजन पहुंचे थे। दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने सभी शहीद सैन्य अधिकारियों के परिजनों को ढांढस बंधाया और नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।
The 3 service chiefs – Army Chief Gen MM Naravane, Navy Chief Admiral R Hari Kumar & IAF chief Air Chief Marshal VR Chaudhari pay last respects to CDS Gen Bipin Rawat, his wife Madhulika Rawat & other 11 Armed Forces personnel who lost their lives in military chopper crash y’day. pic.twitter.com/HoXt8Jw0U6
— ANI (@ANI) December 9, 2021
रक्षा सेवाओं के तीनों अंगों के प्रमुखों से भी सभी शहीद सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि शुक्रवार को सभी सैन्य अधिकारियों का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।