रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद के दोनों सदनों में आज तमिलनाडु के नीलगिरि हिल्स में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बारे में जानकारी देंगे, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत का भी निधन हो गया है। वहीं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह तमिलनाडु में कल दोपहर हुई सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे हैं।
बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह सुबह 11:15 पे लोकसभा में और दोपहर में राज्यसभा में हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बारे में जानकारी देंगे। इससे पहले रक्षा मंत्री ने कल भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारी के “असाधारण साहस और परिश्रम” के बारे में ट्वीट किया था।
राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा था, “तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।”