देहरादून: CM पुष्कर धामी ने व्यापारी सम्मेलन को किया संबोधित, व्यापारियों को समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

देहरादून. राजधानी देहरादून के त्यागी रोड स्थित एक निजी होटल में महा जनसंपर्क अभियान के तहत व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राजधानी देहरादून सहित प्रदेशभर के व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित बीजेपी के कई विधायक नेता और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

देहरादून. राजधानी देहरादून के त्यागी रोड स्थित एक निजी होटल में महा जनसंपर्क अभियान के तहत व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राजधानी देहरादून सहित प्रदेशभर के व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित बीजेपी के कई विधायक नेता और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्याओं को रखा साथ ही विज्ञापन के रूप में अपनी समस्याओं को रखा और मुख्यमंत्री से उन समस्याओं को जल्द निदान का आग्रह किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्यापारियों को उनकी समस्याओं को समाधान का आश्वासन दिया।

इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि कि व्यापारी वर्ग हमेशा से ही बीजेपी के साथ रहा है और केंद्र की मोदी सरकार ने भी व्यापारियों सहित सभी के हित के लिए नव वर्ष में अनेक काम किए हैं साथ उन्होंने आशा व्यक्त की और कहां की आने वाले लोकसभा चुनाव में एक ब्रांड की तरह व्यापारी वर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को जनता के बीच ले जाने का काम करेगा।

Related Articles

Back to top button