Youtuber Bobby Kataria के खिलाफ देहरादून पुलिस का बड़ा एक्शन, घर के बाहर चस्पा किया कुर्की नोटिस!

उत्तराखंड में खुलेआम ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीने के मामले में आरोपी यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया हैं...

उत्तराखंड में खुलेआम ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीने के मामले में आरोपी यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया हैं। पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की वारंट चस्पा कर दिया है। अब अगर वह एक माह तक उपस्थित नहीं होता है, तो उसके घर की कुर्की के लिए कोर्ट में पुलिस आवेदन करेगी।

दरअसल कुछ दिनों पहले बॉबी कटारिया नाम के एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें वह सड़क पर खुले में शराब पीता और दबंगई दिखाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड DGP ने भी कार्रवाई का आदेश दे दिया था। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बॉबी कटारिया को तीन बार नोटिस भेजा जिसके जवाब मे कटारिया ने कोई उत्तर नहीं दिया। जिसके बाद प्रशासन की तरफ से कार्रवाई करते हुए कोर्ट ने बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। वारंट मिलने के बाद देहरादून की हरियाणा और उसके अन्य ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गई है।

उत्तराखंड को देव भूमि कहा जाता है क्योंकि यह माना जाता है कि यहां कण-कण में देवताओं का वास है, हर वर्ष यहां लाखों पर्यटक उत्तराखंड के हिल स्टेशन में प्राकृतिक सौंदर्य से मनोरंजित होने आते हैं। कुछ ऐसे रसूखदार भी हैं जो प्रदेश में आकर कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाते हैं और हाईवे रोककर शराब पीते नजर आते हैं। पिछले हप्ते एक वीडियों मे बॉबी कटारिया सड़क में खुले में शराब पीता हुआ और दबंगई करता नजर आ रहा था।

https://www.youtube.com/watch?v=MfT8dHAMWcI

Related Articles

Back to top button