
देहरादून : पुलिस मुख्यालय की तरफ कूच करते हुए कांग्रेसियों को पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया तो वह वही धरने पर बैठ गए. इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की तबियत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर गए.
देहरादून
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 10, 2023
➡पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हुए बेहोश
➡कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे थे प्रदर्शन
➡प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी
➡युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में दे रहे थे धरना#Dehradun pic.twitter.com/y0ZXgI51Tw
राजधानी में प्रदर्शन के दौरान छात्रों के ऊपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. इस प्रदर्शन के दौरान घंटाघर के पास पूर्व सीएम हरीश रावत की तबियत अचानक खराब हो गई.इसके बाद उनको एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे है.
आपको बता दे की शुक्रवार सुबह से ही राज्य के प्रमुख विपक्षी दलों ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है. कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी है.इसी प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.









