Lucknow: अखिलेश यादव से मिला सफाई मजदूर संगठन का डेलीगेशन, सदन में समस्याएं उठाने का किया आग्रह

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संगठन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने अखिलेश यादव से अपनी मांगों को समाजवादी पार्टी के माध्यम से सदन में उठाकर समस्याओं के समाधान में सहयोग का आग्रह किया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संगठन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने अखिलेश यादव से अपनी मांगों को समाजवादी पार्टी के माध्यम से सदन में उठाकर समस्याओं के समाधान में सहयोग का आग्रह किया है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को सम्बोधित मांगपत्र में कहा गया है कि अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन पिछले कई वर्षों से नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 6 में सफाई कर्मचारियों की आवाज को उठा रहा है। संगठन की मांग है कि 40 साल से काम कर रहे कर्मचारियों को विभाग से जोड़ा जाए और उन्हें स्थायी किया जाये।

कई वर्षों से काम कर रहे जिन 125 सफाई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया उन्हें बहाल किया जाए। ईएसआईसी के 5 पैनल अस्पतालों में कर्मचारियों को भर्ती करने की सुविधा मिलनी चाहिए। कर्मचारियों को पीएफ सहित सेवानिवृति और अकस्मात मृत्यु पर 20 लाख रुपये मुआवजा का प्रावधान सुनिश्चित हो। प्रतिनिधिमण्डल में बबलू पार्चा, राधे पार्चा, डॉ0 आश्रय गुप्त सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button