Delhi: संजय सिंह के आरोपों पर BJP का पटलटवार, घोटाले पर AAP क्यों चुप हैं ? सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मौजूद

दिल्ली की नई शराब नीति में भ्रष्टाचार मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने सामने है। पिछले दिनों मनीष सिसोदिया के घर और कई ठिकानों पर सीबीआई जाँच के बाद आप और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौरा जारी है। इसी बीच संजय सिंह के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है।

नई दिल्ली. दिल्ली की नई शराब नीति में भ्रष्टाचार मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने सामने है। पिछले दिनों मनीष सिसोदिया के घर और कई ठिकानों पर सीबीआई जाँच के बाद आप और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौरा जारी है। इसी बीच संजय सिंह के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है।

आप सासंद संजय सिंह के आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा AAP नेता घोटाले पर कुछ नहीं बोलते, AAP के नेता बौखलाहट में हैं, सिसोदिया के घोटाले पर AAP कुछ नहीं बोलती, मनीष सिसोदिया बच नहीं सकते हैं, सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मौजूद हैं, मनीष सिसोदिया ने भ्रष्टाचार किया है। घोटाले पर AAP क्यों चुप हैं, दिल्ली की नई शराब नीति में भ्रष्टाचार हुआ है, होलसेल का काम निजी कंपनी को क्यों दिया गया ?

बता दें इससे पहले संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि, बीजेपी हमारे विधायकों को खरीदने का प्रयास कर रही है। हमारे विधायकों को बीजेपी की तरफ से ऑफर दिया गया है। बीजेपी दिल्ली की सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है। हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। हमारे विधायकों को करोड़ों का ऑफर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा की हर विधायक को 20 करोड़ का ऑफर मिला है। उन्हें ऑफर के साथ ही मुकदमें की धमकी भी दी रही है। दिल्ली में बीजेपी की ये कोशिश नहीं चलेगी। उनकी पोल खुल चुकी है।

Related Articles

Back to top button