Delhi Borewell Accident: 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, घंटो चला रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी

दिल्ली के केशोपुर मंडी के पास कल रात एक बड़ा हादसा हो गया है । यहां दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर 40 फुट गहरे बोरवेल में एक बच्चा गिर गया।

दिल्ली के केशोपुर मंडी के पास कल रात एक बड़ा हादसा हो गया है । यहां दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर 40 फुट गहरे बोरवेल में एक बच्चा गिर गया। इस बात के पता चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया, सूचना पर आनन-फानन में एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची है। फिलहाल रेसक्यू ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के मुताबिक कल रात 1 बजे बच्चे के गिरने का पता चला था जिसके बाद स्थानीय पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी । रेस्क्यू ऑपरेशन एनडीआरएफ और दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीमें कर रही हैं। वहीं बच्चे को खाने-पीने का सामान रस्सी के सहारे भेजा जा रहा है। वहीं, बोरवेल के अंदर गिरे बच्चे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

पुलिस के अनुसार उनको बताया गया था कि एक युवक चोरी के इरादे से यहां घुसा था और वह बोरवेल में गिर गया। इसके बाद दूसरा कॉल किया गया कि बच्चा बोरवेल में गिर गया है। फिलहाल रेस्क्यू अभी भी जारी है और रेस्क्यू टीम के मुताबिक बच्चे को उसके पास एक नया बोरवेल खोदकर बचाव किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button