Desk : कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभागों में अगले 18 महीनों में 10 लाख नौकरी देने का ऐलान किया था. जिसके बाद से इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है. 10 लाख नौकरी को लेकर तमाम विभाग, मंत्रालयों और अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया है. इसी क्रम में आज केन्द्र सरकार नें संसद में एक लिखित जवाब में बताया कि कि केन्द्र में फिलहाल कुल 10 लाख पद खाली है.
केंद्र सरकार ने संसद में लिखित जवाब दिया, केंद्रीय मंत्रालयों,विभागों में 10 लाख पद खाली, रेल मंत्रालय में 2.94 लाख पद खाली पड़े है, रक्षा विभाग में 2.64 लाख में पद रिक्त है, गृह मंत्रालय में 1.4 लाख पद रिक्त पड़े है, डाक विभाग में करीब 90,000 पद रिक्त है, राजस्व विभाग में लगभग 80,000 रिक्तियां हैं.
आपको बता दें कि जून के महीनें में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट कर कहा गया था कि आने वाले 18 महीनों में 10 लाख लोगों को नौकरियां दी जाएगी, जिसकी रुप रेखा तैयार की जा रही है. आज एक लिखित जवाब में संसद में बताया गया कि कुल कितने पद खाली है. गौर हो कि देश में रोजगार को लेकर लगतार छात्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे थे जिसके बाद से केन्द्र सरकार नें केन्द्र सरकार के अधीन आने वाले तमाम मंत्रालयों के अधीन आने वाले विभागों में नई भर्ती करने के लिए एलान किए गए थे.