देश में लगातार कोरोना महामारी का कहर एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। वही दिल्ली में भी कोरोना वायरस के आकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसे लेकर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। केजरीवाल ने कहा, कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए। दिल्ली में कोरोना हालात पर कल बैठक होगी।
सीएम ने कहा, हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं। मास्क पहने तो लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी। CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, केंद्र सरकार से काफी मदद मिल रही है। देश में कोरोना की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली में अभी लॉकडाउन की मंशा नहीं है।
गौरतलब हो कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड -19 के कुल 20,181 ताजा मामले दर्ज किए गए, साथ ही 11,869 लोग कोरोना से ठीक हुए और 7 मौतें हुईं। वर्तमान में दिल्ली की कोविड पॉजिटिविटी रेट 19.6% है। यहां कोरोना के कुल 48,178 सक्रिय मामले हैं और शहर में कल की तुलना में 16% अधिक कोविड मामले दर्ज किए गए हैं।