
बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विधानसभा में संबोधन के दौरान कहा कि आरोप लगा है कि मनीष सिसोदिया शराब नीति में पैसे खा गए। लेकिन सीबीआई ने 14 घण्टे तक सब ढूंढ़ा और 6-7 घण्टे गहन पूछताछ की। संतुष्ट हो गए इसके बाद भी इनके गांव गए फिर लॉकर चेक किया, वहां भी मात्र 70-80 हजार के छोटे मोटे गहने मिले और कुछ नहीं मिला।
आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा, जब से मनीष सिसोदिया के यहां रेड मारी है, तब से गुजरात में 4 परसेंट वोट बढ़ गया और जिस दिन गिरफ्तार करेंगे, तो 6 परसेंट और वोट बढ़ जाएगा। आज गुजरात मे सिर्फ दो पार्टियां हैं, एक कट्टर ईमानदार पार्टी और एक कट्टर बेईमान पार्टी हैं।
उन्होंने हमला करते हुए कहा कि कट्टर ईमानदार पार्टी जनता के लिए स्कूल व अस्पताल बनाती है। वह देश से प्यार करती है। जबकि कट्टर बेईमान पार्टी दोस्तों के लिए काम करती है। उनके आधे से ज्यादा लोग अनपढ़ हैं।









