
Delhi CM Oath Ceremony : दिल्ली विधानसभा के चुनाव के नतीजे आने के बाद से अब सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा काफी जोरों पर है कि नई दिल्ली का सीएम कौन होगा। मिली जानकारी के हिसाब से बीजेपी दिल्ली में 19 फरवरी को सरकार बनाने का दावा पेश करेगी और विधायक दल की बैठक भी इसी दिन होगी। इसी के साथ 20 फरवरी को शपथ ग्रहण होगा।
ये लोग होंगे शपथ ग्रहण में शामिल
जानकारी मिल रही है कि शपथ ग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय मंत्री, साधु-संत, कुछ क्रिकेट जगत की हस्तियों समेत बॉलीवुड जगत से जुड़े लोग शामिल हो सकते हैं। बताया ये भी जा रहा है कि दूसरे देशों के राजदूतों और दिल्ली की जनता को भी इसका निमंत्रण भेजा गया है।
प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली के सीएम !
दिल्ली के मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम हैं लेकिन प्रवेश वर्मा का नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा है। इसके पीछे की वजह ये भी मानी जा रही है की प्रवेश वर्मा ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया था। दिल्ली में वे दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और युवा विंग के सदस्य व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। दिल्ली की राजनीति में भाजपा की पकड़ को मजबूत बनाने में फील्ड पर बीजेपी के कैडर को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका रही है।