दिल्ली: यूपी पवेलियन का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, बोले- पहले की सरकारों ने यूपी पर ध्यान नहीं दिया

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में इन दिनों ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है. आज इस फेयर में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे

Desk: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में इन दिनों ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है. आज इस फेयर में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे जहां पर उन्होंने यूपी पवेलियन का उद्घाटन किया. ये आयोजन प्रगति मैदान में हो रहे ट्रेड फेयर का ही एक हिस्सा है.

सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि यूपी के हर जिले में कोई न कोई विशेषता है. पहले की सरकारों ने यूपी पर ध्यान नहीं दिया था. हमारी सरकार नें हर जिले की खूबी को वैश्विक मंच दिया. इस सरकार में लोकल को वोकल बनाने पर जोर.

सीएम ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश दिवस है. उत्तर प्रदेश बहुत समृद्धशाली है. उत्तर प्रदेश के हर जनपद का अपना प्रोडक्ट है. सीएम इस खास मौके पर ट्रेड फेयर के उद्घाटन के बाद मीडिया से मुकातिब हुए थे जहां पर उन्होंने ये सारी बाते कहीं.

Related Articles

Back to top button