दिल्ली: सीएम योगी आज गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात, MLC उम्मीदवार और मंत्रिमंडल को लेकर होगी चर्चा…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली दौरे के पर रहेंगे। इस दौरान वो गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक करेंगे। जहा MLC उम्मीदवार और मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा होने की उम्मीद की जा रही है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के चलते सीएम योगी के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

बता दें, सीएम योगी करीब 1 बजे लखनऊ से रवाना होंगे। सीएम करीब 2.30 बजे हिंडन एयरबेस पहुंचेंगे। सीएम योगी हिंडन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

विधानसभा चुनाव नतीजे आने के अब सरकार गठन की तैयारी चल रही है। वही 15 मार्च से उच्च सदन यानी एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। नामांकन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेगी. प्रदेश में सभी नामांकित पत्रों की जांच 23 मार्च को होगी। उम्मीदवार 25 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। एमएलसी की सभी सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होंगे। एमएलसी चुनाव के वोटों की गिनती 12 अप्रैल को होगी।

एमलसी चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो गयी लेकिन भाजपा सपा ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। हालाँकि इस चुनाव में सपा के लिए एक बड़ी चुनौती है क्यों कि हुए विधानसभा चुनाव में सपा ने प्रदेश में शिकस्त झेली है और अब उम्मीदवार तय करने के लिए सपा को एक चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

भाजपा के कई नेता, पूर्व विधायक, हारे हुए उम्मीदवार स्तर के लोग संगठन के रास्ते टिकट तक पहुंचने में लगे हैं लेकिन अभी किसको टिकट मिलेगा किसको नहीं इसकी कोई सूचना अभी तक नहीं हैं। वही कांग्रेस और बसपा के उम्मीदवारों को लेकर अभी तक कोई सुगबुगाहट नहीं हैं। अब चूकि नामांकन की तारीख का ऐलान हो चूका है तो पार्टियां जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नामो की घोषणा करेंगी।

इस चुनाव में भले ही जनता की सहभागिता सीधे तौर पर नही है लेकिन फिर भी प्रशासन के सामने इस चुनाव को कराने के लिए चुनौती बड़ी है। प्रसाशन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Related Articles

Back to top button