Delhi: PM Modi की सुनामी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, 24 चुनाव में विपक्ष की नैया कैसे होगी पार ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जनता ने आज एक स्पष्ट संदेश दे दिया है. ये चुनाव नतीजे कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक है. आज के यह नतीजे उन ताकतों को भी चेतावनी है, जो प्रगति और जन कल्याण की राजनीति के खिलाफ खड़े रहते हैं. ऐसी पार्टियों के लिए आज सबक है कि सुधर जाइए नहीं तो जनता आपको चुन-चुनकर साफ कर देगी.

Bharat samachar desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जनता ने आज एक स्पष्ट संदेश दे दिया है. ये चुनाव नतीजे कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक है. आज के यह नतीजे उन ताकतों को भी चेतावनी है, जो प्रगति और जन कल्याण की राजनीति के खिलाफ खड़े रहते हैं. ऐसी पार्टियों के लिए आज सबक है कि सुधर जाइए नहीं तो जनता आपको चुन-चुनकर साफ कर देगी. विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री ने कहा कि “बीजेपी की केंद्र सरकार ने देश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जो अभियान छेड़ रखा है, उसे भारी समर्थन मिल रहा है. यह उन दलों को उन नेताओं को वोटर की साफ-साफ चेतावनी है, जो भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े होने में जरा भी संकोच नहीं करते.” पीएम मोदी ने कहा कि भारत का मतदाता जानता है कि स्वार्थ क्या है, जनहित और राष्ट्रहित क्या है. जैसे-तैसे जीतने के लिए हवाई बातें करना, लोभ लालच की बात करना यह मतदाता नहीं पसंद करता. बल्कि उसे विकास का एक स्पष्ट रोडमैप चाहिए. इसलिए वह बीजेपी को चुन रहा है लगातार चुन रहा है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है. आज देश के युवा में ये भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि बीजेपी ही उनकी आकाक्षाएं समझती है, उनके लिए काम करती है. देश का युवा ये जानता है कि बीजेपी की सरकार युवा हितैषी होती हैं, युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है. आगे उन्होनें कहा, “यह विश्वास जगा है कि बीजेपी की सरकार में उन्हें एक नई बुलंदी मिलने वाली है. उन्हें लगता है कि बीजेपी ही नारी सुरक्षा, सम्मान और गरिमा की गारंटी है. उन्होंने देखा है कि बीते 10 सालों ने बीजेपी ने उन तक टॉयलेट, बिजली, गैस, नल से जल और बैंक में खाते ऐसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए कितनी ईमानदारी से काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज हर गरीब कह रहा है- वो खुद जीता है. आज हर वंचित के मन में भावना है- वो खुद जीता है. आज हर किसान यही सोच रहा है- वो खुद जीता है. आज हर आदिवासी भाई-बहन ये सोचकर खुश है कि वो खुद जीता है. आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है- वो खुद जीता है. पीएम ने कहा कि नारीशक्ति का विकास, बीजेपी के विकास मॉडल का मुख्य आधार है. इसलिए इन चुनावों में महिलाओं ने, बहनों-बेटियों ने बीजेपी को खूब सारा आशीर्वाद दिया है. मैं आज पूरी विनम्रता से देश की हर बहन-बेटी को यही कहूंगा कि आपसे जो वादे बीजेपी ने किए हैं, वो शत-प्रतिशत पूरे किए जाएंगे और ये मोदी की गारंटी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत पर आज बड़ी संख्या में हमारे ओबीसी साथी इसी वर्ग से आते हैं. आज बड़ी संख्या में आदिवासी साथी इसी वर्ग से आते हैं. इन साथियों ने भाजपा की योजनाओं और बीजेपी के रोडमैप को लेकर बहुत उत्साह दिखाया है. पीएम मोदी बोले कि इन चार जातियों को सशक्त करने से देश सशक्त होने वाला है. आज भी मेरे मन में यही भाव है. मैं अपने माताओं-बहनों और बेटियों के सामने अपने युवा साथियों, किसान भाइयों के सामने, गरीब भाइयों के सामने नतमस्तक हूं. ‘इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुईं. मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं. ये हैं हमारी नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और हमारे गरीब परिवार. इनके विकास के साथ ही देश का विकास हो सकता है. विश्व में मंदी का असर भारत पर पड़ेगा लेकिन भारत ने हर आंकलन से बेहतर प्रदर्शन किया. आज भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से विकसित होती आर्थिक ताकत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं तेलंगाना की जनता और तेलंगाना भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं, हर चुनाव में तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, मैं तेलंगाना के कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा आपकी सेवा में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत पर मध्यप्रदेश में जनता के अंदर बीजेपी का भरोसा बढ़ा है. छत्तीसगढ़ में भी मैंने यही कहा था कि मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं. तेलंगाना में हर चुनाव में बीजेपी का ग्राफ बढ़ रहा है. मैं भरोसा दिलाता हूं कि बीजेपी आपकी सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक है. सबक ये है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के एक साथ आ जाने से फोटो कितनी अच्छी निकल जाए देश का दिल नहीं जीता जा सकता. इसके लिए राष्ट्र सेवा की भावना होनी चाहिए. घमंडिया गठबंधन में यह रत्ती भर भी नजर नहीं आता है. गाली गलौज निराशा घमंडिया गठबंधन को मीडिया की हेडलाइन दे सकती है। जनता के दिल में जगह नहीं दिला सकती.

Related Articles

Back to top button