दिल्ली: सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की बैठक, पार्टी में परिवर्तन के लिए इन मुद्दो पर हुई अहम चर्चा…

विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान सोनिया गांधी ने सीपीपी की बैठक में कहा कि कांग्रेस के लिए आगे की राह पहले से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। बैठक में सोनिया गांधी ने ना केवल आगे की रणनीति पर बात करी बल्कि कांग्रेस पार्टी के कायाकल्प करने पर भी जोर दिया।पार्टी को नए कलेवर देकर एक बार फिर जमीन तैयार करने की तैयारी में कांग्रेस पार्टी जुट गई है। जिसकी झलक लखनऊ से लेकर दिल्ली तक देखने को मिल रही है।

बता दें कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में ध्रुवीकरण के एजेंडे” को लेकर भाजपा पर निशाना भी साधा… इसके साथ ही सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर आयोजित करने की बात कही है।

हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद कांग्रेस संसदीय दल की यह पहली बैठक हुई। कांग्रेस पार्टी को इस साल गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों का सामना करना है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इन दिनों अंदरूनी नोकझोंक का भी सामना कर रही है। एक तरफ मध्य प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव नाराज हैं तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ और राजस्थान का मसला भी हल नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button