
बीते सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए। जिसके बाद से कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे है। कांग्रेस मुख्यालय पर भारी बवाल और हंगामा हुआ। वही, कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे है। कांग्रेस सांसद संसद भवन में भी धरने पर बैठे है। ईडी दफ्तर के बाहर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।
वही, हंगामा और प्रदर्शन के बीच पुलिस भी सख्ती दिखा रही है। कार्यकर्ताओं,नेताओं को हिरासत में लिया गया। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी ने सोमवार को पूछताछ की और उन्हें नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में मंगलवार को दोबारा पेश होने के लिए कहा गया है।
बता दें कि नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिकाना हक रखने वाली यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर ईडी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को समन भेजा था लेकिन चूंकि सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित थी इसलिए वो ईडी के समक्ष पेश ना हो सकीं।
गौरतलब हो कि नेशनल हेराल्ड अखबार एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व में है।