
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह दिल्ली दौरे पर हैं। दयाशंकर सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। इस दौरान यूपी क परिवहन मंत्री ने ग्रीन हाइड्रोजन से चलित कार में सफर किया और कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियां बड़ी क्रांति लाएंगी।

यूपी के परिवहन मंत्री( स्वंतत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से की मुलाकात की। मंत्री ने ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ी में सफर किया। दयाशंकर सिंह ने कहा ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली वाली गाड़ियाँ परिवहन के क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति होगी। ग्रीन हाइड्रोजन से जहां ऊर्जा सुरक्षा का लक्ष्य हासिल होगा, वहीं हरित अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

बता दें, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और खपत को देखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ी पर बड़ी तेजी से काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अक्सर पेट्रोल-डीजल को छोड़ फ्यूल के नए ऑप्शन की हमेशा बात करते रहते हैं। उन्होंने हाइड्रोजन कार चलाकर बता दिया कि फ्यूल का फ्यूचर हाइड्रोजन ही है।









