Delhi Earthquake…10 सेकेंड तक हिली धरती, भारी बारिश के बीच लोगों में अफरा-तफरी

DELHI. राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बृहस्पतिवार सुबह करीब 9:04 बजे भूकंप के झटकों ने दहशत फैला दी। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में रहा। भूकंप के झटके करीब 10 सेकेंड तक महसूस किए गए, जिससे कई इलाकों में लोग दफ्तरों, घरों और इमारतों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। दिल्ली पहले से ही तेज बारिश और जलभराव की समस्या से जूझ रही थी। ऐसे में भूकंप ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी। राहत की बात यह रही कि अब तक जान-माल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

NCR के इन इलाकों में महसूस हुए झटके

भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, रोहतक और जींद में भी महसूस किए गए। उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और बागपत में भी कंपन दर्ज की गई। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने झटकों को लेकर पोस्ट शेयर की।

इस साल अब तक दिल्ली-एनसीआर में तीन बार आया भूकंप

दिल्ली-एनसीआर में अब तक तीन बार भूकम्प आ चूका है इस भूकंप किसी भीं तरह की जान माल की घटना नहीं देखा गया 2025 में पहली बार 17 फरवरी को सुबह 5:36 बजे आया था जिसका केंद्र धौलाकुआं के पास था इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई थी। दूसरी घटना 8 जून को रात 1:23 बजे हुईं जिसकी तीव्रता 2.3 मापी गई। इसका केंद्र स्थान दक्षिण-पूर्व दिल्ली था। तीसरी बार भूकम्प दिल्ली के लोगों ने 10 जुलाई को 9:04 बजे महसूस किया। जिसका केंद्र झज्जर (हरियाणा) में था।

विशेषज्ञों की चेतावनी – NCR में टेक्टोनिक प्लेटें दबाव में

भूकंप विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली सिस्मिक ज़ोन-4 में आता है, जो भूकंप के लिहाज से **मध्यम से उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है। लगातार आ रहे छोटे भूकंप इस बात का संकेत हो सकते हैं कि प्लेटों के बीच दबाव बढ़ रहा है। अगर ये तनाव ज्यादा समय तक बना रहा तो भविष्य में बड़ा भूकंप आ सकता है।

क्या करें भूकंप के वक्त?

जब कभी भूकमप आये तो खुली जगह में जाएं, ऊंची इमारतों से दूर रहें, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, किसी मजबूत मेज के नीचे बैठें और सिर को ढकें, खिड़की, पंखे और कांच से दूर रहें, इमरजेंसी में 112 नंबर पर कॉल करें, सरकारी गाइडलाइन का पालन करें।

सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट

दिल्ली सरकार और एनडीएमए की टीमें संभावित भूकंप आपदा से निपटने के लिए लगातार मॉक ड्रिल और अवेयरनेस कैंप चला रही हैं। लोगों से अपील की गई है कि डरें नहीं, सतर्क रहें और तैयारी रखें।

Related Articles

Back to top button