Delhi Election: चरम पर पहुंची चुनावी सरगर्मीयां, CM आतिशी ने किया नामांकन

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद सात जनवरी को आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान पांच फरवरी..

Delhi Election: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन किया। उन्हें AAP पार्टी ने इस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। आज, उन्होंने औपचारिक रूप से नामांकन प्रक्रिया पूरी की, और अब चुनावी मैदान में अपनी उम्मीदवारी पेश की है।

नहीं कर पाई नामांकन

दरअसल, आतिशी सोमवार को ही नामांकन करने वाली थी,लेकिन रोड शो में देरी होने के कारण वह नामांकन पत्र दाखिल किए बिना ही अपराह्न तीन बजे अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं के साथ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलने के लिए आयोग के दफ्तर चली गईं।

पांच फरवरी को होना है मतदान

बता दें कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद सात जनवरी को आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान पांच फरवरी को होना है और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button