
दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने सदर बाजार में छापेमारी के दौरान एक बड़ी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, जो एक्सपायर्ड सामान को नई पैकेजिंग में बेचने का धंधा चला रही थी। इस फैक्ट्री में हजारों किलो बेबी फूड, कोल्ड-ड्रिंक, चिप्स और चॉकलेट्स बरामद किए गए हैं। आरोपियों पर एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स को नई डेट डालकर बिक्री करने का आरोप है।
आपको बता दें कि फैक्ट्री में एक्सपायर्ड सामान को नई पैकेजिंग में भरकर बेचा जा रहा था। गोदाम से हजारों किलो बेबी फूड और एक्सपायर्ड कोल्ड-ड्रिंक बरामद किए गए। यह गैंग विदेशों से एक्सपायर्ड सामान मंगाता था।एक शख्स को बार-कोड बदलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। वहीं क्राइम ब्रांच ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं जांच में पता चला कि इस गैंग का मास्टरमाइंड मुंबई में छिपा हुआ है।
बता दें कि यह मामला खासतौर पर खाने-पीने की चीजों से जुड़ा हुआ है, जिससे उपभोक्ताओं की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा था। अब तक इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।









