दिल्ली : गरीब कल्याण अन्न योजना 4 महीने के लिए बढ़ी, सीएम योगी ने पीएम का किया धन्यवाद…

केंद्रीय मंत्रीमंडल ने आज बड़ा फैसला लेते हुए, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी एवं संवेदनशील नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा ’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को मार्च, 2022 तक बढ़ाने का निर्णय अत्यंत सराहनीय है।”

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, कैबिनेट ने अन्न योजना को बढ़ाने को मंजूरी दी। गरीब कल्याण अन्न योजना मार्च 2022 तक बढ़ी। गरीब कल्याण अन्न योजना 4 महीने के लिए बढ़ी। 541 लाख मिट्रिक टन खाद्यान अबतक दिया।

तीनों कृषि कानूनों की वापसी के प्रस्ताव का मंजूरी। कैबिनेट ने कानून वापसी के प्रस्ताव को मंजूरी दी। संसद के शीतकालीन सत्र में पेश बिल किया जाएगा। कृषि कानूनों की वापसी का बिल पेश किया जाएगा। हमने कानून वापसी की औपचारिकता पूरी कर ली। कृषि कानूनों पर संसद में बाकी की प्रक्रिया होगी।

Related Articles

Back to top button