
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने आज वक्फ संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मुस्लिम समुदाय को लक्षित कर रही है और संविधान के मूल्यों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।
“रिजीजू ने जनता को गुमराह किया”
गोगोई ने कहा, “संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू ने वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर जनता को गुमराह किया है। ये लोग संविधान को कमजोर करने पर तुले हुए हैं।” उन्होंने आगे कहा कि BJP का उद्देश्य समाज में भ्रम फैलाना और मुस्लिम समुदाय को अलग-थलग करना है।
“BJP मुसलमानों के हित की बात नहीं कर सकती”
गोगोई ने सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो सड़क पर ईद की नमाज नहीं पढ़ने देते, फिर ये कैसे मुसलमानों के हित की बात कर सकते हैं? BJP अल्पसंख्यकों के प्रति झूठी संवेदना दिखाती है। उनके पास खुद कितने अल्पसंख्यक सांसद हैं? मुसलमानों ने देश की आजादी में अपनी जानें दीं, लेकिन आज BJP के लोग उन पर ही दाग लगा रहे हैं।”
“वक्फ बिल मौलिक अधिकारों पर हमला”
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि यह बिल अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकारों पर हमला है। उन्होंने कहा, “BJP की नजर वक्फ बोर्ड की जमीन पर है। आज वक्फ की जमीन है, कल ये दूसरे समुदायों की संपत्ति पर भी नजर डालेंगे।”
“अचानक बिल क्यों लाया गया?”
गोगोई ने सवाल उठाते हुए कहा कि नवंबर 2023 तक किसी को इस बिल का पता नहीं था। “यह बिल अचानक क्यों लाया गया? क्या इसके पीछे कोई छुपा एजेंडा है?”
बता दें कि विपक्ष इस बिल का पुरजोर विरोध कर रहा है और इसे संसद में रोकने की कोशिश कर सकता है। सरकार का दावा है कि यह बिल पारदर्शिता लाने के लिए है, लेकिन विपक्ष इसे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ साजिश मान रहा है। अब देखना होगा कि संसद में इस बिल पर कैसी बहस होती है और क्या सरकार विपक्ष की आपत्तियों को दूर कर पाती है।