दिल्ली सरकार ने 10 नवंबर को होने वाली छठ पूजा के दिन सार्वजनिक अवकाश रखने की घोषणा की है। इस दिन दिल्ली सरकार के सभी विभागों और शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से जारी एक नोट के अनुसार दिल्ली में रहने वालों के लिए छठ पूजा एक महत्वपूर्ण पर्व है। इसलिए दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के दिन सार्वजनिक अवकाश रखने का निर्णय लिया है।
पिछले हफ्ते ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश जारी कर दिल्ली के यमुना नदी तट के अलावा अन्य तय जगहों पर छठ पूजा करने की अनुमति दी थी। आपको बता दे कि इससे पहले डीडीएमए ने कोविड-19 के खतरे को देखते हुए 30 सितंबर को आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा करने पर पाबंदी लगा दी थी।
जिसके बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने डीडीएमए के इस फैसले पर विरोध जताया था।मनोज तिवारी ने कहा था कि, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा छठ पूजा पर पाबंदी से हैरान हूं। जब सभी भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों को अनुमति दी जा रही है तो इस पर रोक क्यों लगाई गई है।