SC, ST और OBC समाज के बच्चों को दिल्ली सरकार का तोहफा, फिर से शुरू की मुख्यमंत्री जय भीम योजना

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली की जनता को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है।

SC,ST और OBC समाज के बच्चों को दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। एक बार फिर प्रदेश में मुख्यमंत्री जय भीम योजना को शुरू किया गया है। इस बात की जानकारी शुक्रवार को सीएम आतिशी और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। इस दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से बंद किए गए सभी कामों को दोबारा से शुरू किया जाएगा।

बीजेपी ने दिल्ली की जनता को किया परेशान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली की जनता को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। लेकिन अब मैं जेल से बाहर आ चुका हूँ। बीजेपी द्वारा बंद किए गए सभी कामों को दोबारा शुरू करूंगा। इसी सिलसिले में सरकार ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री जय भीम योजना शुरू कर दी है। पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरे जेल जाने के बाद बीजेपी ने जानबूझकर ठप कर दिया था। लेकिन दिल्ली सरकार ने आज यानी शुक्रवार से दोबारा शुरू कर दी है।

क्या है मुख्यमंत्री जय भीम योजना ?

आपको बता दें मुख्यमंत्री जय भीम योजना से SC,ST,OBC समाज के बच्चों को फ्री कोचिंग की सुविधा मुहैया कराती है। इस योजना के माध्यम से 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद SC, ST और OBC श्रेणी के बच्चों को बड़ी परीक्षा की कोचिंग को फ्री में कराया जाता है। इसके अलावा योजना के तहत कोचिंग की फीस के अलावा कोचिंग आने और जाने में लगने वाले खर्चों के लिए भी धनराशि दी जाती है। इस योजना को दिल्ली सरकार ने साल 2017 में शुरू किया था।

Related Articles

Back to top button