दिल्ली में झंडा फहराने को लेकर घमासान जारी, आतिशी को नहीं मिली मंजूरी, जानें पूरा मामला…

सामान्य सूचना विभाग के मुख्य सचिव ने दिल्ली सीएम केजरीवाल की मांग को अस्वीकार कर दिया है।

चंद घंटों के बाद भारत 78वां आजादी का दिवस मनाएगा। लेकिन दिल्ली में तिरंगा झंडा फहराने को लेकर बड़ा बवाल देखने को मिल रहा है। दरअसल, दिल्ली के सीएम केजरीवाल आबकारी घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं। ऐसे में अरविंद केजरीवाल के निर्देशन में गोपाल राय ने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखा था, जिसमें मंत्री आतिशी द्वारा झंडा फहराने की अनुमति मांगी गई थी। हालांकि सामान्य सूचना विभाग ने आतिशी को अनुमति नहीं दी है।

सीएम केजरीवाल ने लिखा था पत्र

आपको बता दें 15 अगस्त को दिल्ली सरकार छत्रसाल स्टेडियम में आजादी का कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसलिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सामान्य सूचना विभाग को पत्र लिखा था। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी को झंडा फहराने देने की मांग की गई थी। फिलहाल उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया गया है। ऐसे में अब वह झंडा नहीं फहरा सकेंगी।

मुख्य सचिव ने दिया जवाब

सामान्य सूचना विभाग के मुख्य सचिव ने दिल्ली सीएम केजरीवाल की मांग को अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने पत्र का जवाब देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहकर पत्र लिखा था, जिसके कारण उनकी कोई भी लिखित और मौखिक मांग कानूनी नही है। हालांकि उनकी मांग पर विचार किया जाएगा, जिसे आगे भेज दिया गया है। वहीं मुख्य सचिव ने ये भी कहा कि झंडा सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही फहरा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button