Delhi : एक ही दिन में ग्रैप 3 और 4 लागू, वर्क फ्रॉम होम का आदेश…और जहरीली हुई हवा

सरकारी, निजी संस्थानों के कर्मियों दोनों के लिए ही आदेश जारी हुआ है….इस वक्त दिल्ली का AQI 500 के पार, प्रदूषण स्तर बढ़ा खरतनाक लेवल पर है

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है…लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है…लगातार प्रदूषण ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है….इसी बीच में बड़ा आदेश जारी कर दिया गया है….

दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया गया है….50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया गया है….

सरकारी, निजी संस्थानों के कर्मियों दोनों के लिए ही आदेश जारी हुआ है….इस वक्त दिल्ली का AQI 500 के पार, प्रदूषण स्तर बढ़ा खरतनाक लेवल पर है….इतना ही नहीं निर्माण कार्य, खेल आयोजनों पर तत्काल रोक लगाई गई है…दिल्ली में एक ही दिन में ग्रैप 3 और 4 लागू हो गया है…

Related Articles

Back to top button