Delhi : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ज्ञानवापी मस्जिद मामला, CJI ने कहा-मैंने पेपर देखा नहीं, पेपर देखकर बताऊंगा…

वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब यह विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है।

वही, सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि, पेपर देख कर ही कुछ बताएंगे। सुप्रीम कोर्ट सीजेआई ने कहा, अचानक ये मामला मेरे सामने आया है। मैंने पेपर देखा नहीं, पेपर देखकर बताऊंगा। इस मामले में कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई कर सकता है।

वही, इस मामले में वाराणसी कोर्ट ने कहा कि 17 मई से पहले होगा ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे- कोर्ट वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के लिए नियुक्त किए गए एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटाए जाने से इनकार कर दिया। अदालत ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा के अलावा विशाल कुमार सिंह और अजय सिंह को भी कोर्ट कमिश्नर बनाया है। यह दोनों लोग या दोनों में से कोई एक इस सर्वे के दौरान मौजूद रहेगा। साथ ही कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे 17 मई से पहले कराने का आदेश दिया है। कोर्ट ने 17 मई को सर्वे की अगली रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

Related Articles

Back to top button