दिल्ली HC आज बृजभूषण की याचिका पर करेगी सुनवाई, बृजभूषण ने की ये मांग…

दिल्ली हाईकोर्ट आज बृजभूषण की याचिका पर सुनवाई करेगी.मामले में बृजभूषण सिंह ने दिल्ली HC में याचिका दाखिल की है.

दिल्ली- महिला पहलवानों से जुड़े कथित यौन उत्पीड़न के मामले में पिछले काफी समय से बृजभूषण सिंह फंसे हुए है.दिल्ली हाईकोर्ट आज बृजभूषण की याचिका पर सुनवाई करेगी.मामले में बृजभूषण सिंह ने दिल्ली HC में याचिका दाखिल की है.

अपने पर आपराधिक कार्रवाई को रद्द करने की मांग की. बृजभूषण ने आपराधिक कार्रवाई को रद्द करने की मांग की.बृजभूषण ने निचली अदालत के आदेश को रद्द करने की मांग की.

बृजभूषण ने दिल्ली HC का रुख किया है.उन्होंने याचिका दायर कर उनके खिलाफ चल रहे आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने की मांग की है. बृजभूषण ने अपनी याचिका में ये भी मांग की है कि दिल्ली की निचली अदालत के द्वारा तय किए गए आरोपों को भी खारिज किया जाए.

बता दें कि बृजभूषण के खिलाफ छह महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न, मारपीट और पीछा करने के लिए 1,500 पन्नों की चार्जशीट में चार राज्यों के कम से कम 22 गवाहों के बयान शामिल थे.इनमें पहलवान, एक रेफरी, एक कोच और एक फिजियोथेरेपिस्ट शामिल थे.

Related Articles

Back to top button