
दिल्ली; शराब नीति के कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दिया है. आबकारी नीति मामले में CBI की तरफ से दर्ज मामले में सिसोदिया को राहत मिलती नहीं दिख रही है. दिल्ली हाई कोर्ट ने यह कहते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी की वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे। https://t.co/HWoIA31ISn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2023
फिलहाल मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करने का फैसला किया है. अब वह SC में अपनी जमानत को लेकर अर्जी लगाएंगे. बता दें मनीष सिसोदिया कई महीनों से जेल में बंद हैं. जेल से वह पत्र लिखकर केंद्र की मोदी सरकार निशाना साधते रहते हैं.