
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। CBI द्वारा की गई गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिस पर कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए याचिका को खारिज कर दिया है और निचली अदालत में जाने का आदेश दे दिया है।
26 जून को CBI ने किया गिरफ्तार
दरअसल, सीएम केजरीवाल ने CBI की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अंतरिम जमानत की याचिका खारिज कर दिया। आपको बता दें कथित आबकारी घोटाला में से जुड़े मामले में CBI ने 26 जून को सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। वहीं इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट ने ED की गिरफ्तारी को लेकर अंतरिम जमानत दे दिया है। अगर दिल्ली हाई कोर्ट जमानत याचिका मंजूर कर लेती तो वह जेल से बाहर आ जाते। इसके अलावा राउज एवेन्यू कोर्ट ने 25 जुलाई को सीएम केजरीवाल को लेकर सुनवाई की थी। इस दौरान कोर्ट की तरफ से उनकी न्यायिक हिरासत को 8 अगस्त तक बढ़ा दिया था।









