देश की राजधानी दिल्ली में लगातार हवा की गुड़वत्ता खराब होती जा रही है। मंगलवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद निचले स्तर पर रहा। सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 328 पर रहा, जो बेहद खराब की श्रेणी में आता है। दिल्ली के आसमान में धुंध सी नजर आ रही है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है।
बता दें दिल्ली में आज एक्यूआई 346 पर था। जिसका मतलब है हवा का बेहद खराबहोना। बता दें कि जीरो से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मॉडरेट, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है।