Justice Sanjiv Khanna: जस्टिस संजीव खन्ना देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के 51 वें मुख्य न्यायाधीश बने. उन्होनें आज राष्ट्रपति भवन में एक सादे समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
#WATCH | Delhi: Justice Sanjiv Khanna took oath as the 51st Chief Justice of India at Rashtrapati Bhavan in the presence of President Droupadi Murmu, PM Narendra Modi and other dignitaries. pic.twitter.com/PbFsB3WVVg
— ANI (@ANI) November 11, 2024
कौन हैं न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ?
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना का जन्म 14 मई 1960 को हुआ था. खन्ना ने 1983 में दिल्ली बार काउंसिल के वकील के रूप में अपने कानूनी करियर की शुरूआत की. संजीव खन्ना संवैधानिक कानून, कराधान, मध्यस्थता, वाणिज्यिक कानून और पर्यावरण कानून का काफी अनुभव रहा है. संजीव खन्ना आयकर विभाग के वरिष्ठ स्थायी वकील के रूप में भी काम कर चुके हैं. वही 2004 में उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लिए स्थायी वकील (सिविल) भी नियुक्त किया गया था.
दिल्ली हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश हुए नियुक्त
इसके साथ ही न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को 2005 में दिल्ली हाई कोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. 2006 में वे स्थायी न्यायाधीश बने. ये उनके महत्वपूर्ण न्यायिक करियर की शुरुआत थी. अपने कार्यकाल के दौरान, न्यायमूर्ति खन्ना ने दिल्ली न्यायिक अकादमी, दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र और जिला न्यायालय मध्यस्थता केंद्रों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया…
न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ हुए सेवानिवृत्त
बता दें कि न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ रविवार को सेवानिवृत्त हुए थे. जिसके बाद जस्टिस संजीव खन्ना ने शपथ ली हैं.