Delhi: इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर यादव के विवादित बयान ने काफी हलचल मचाई थी, आज सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के समक्ष पेश होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें तलब किया है। इस बैठक की अध्यक्षता Chief Justice of India (CJI) जस्टिस संजीव खन्ना करेंगे। जस्टिस शेखर यादव को कॉलेजियम के सामने पेश होकर अपने बयान का जवाब देना होगा।
8 दिसंबर को दिया था विवादित बयान
जस्टिस यादव ने 8 दिसंबर को मुस्लिम समुदाय के बारे में विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि देश बहुमत की इच्छा से चलेगा और मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों को कठमुल्ला करार दिया। उन्होंने यह भी कहा था कि जिन बच्चों के सामने जानवरों की हत्या की जाती है, वे कैसे दयालु हो सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट की प्रतिक्रिया
10 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यादव के बयान पर रिपोर्ट मांगी थी। कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से इस बयान के बारे में जानकारी दी थी और जस्टिस यादव से इस मामले में अपना पक्ष रखने को कहा था।
मौलाना मदनी की आलोचना
जस्टिस यादव के बयान की जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि जस्टिस यादव ने अपने पद की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाया है और इस तरह का बयान देना संविधान के खिलाफ है।
बता दें कि कॉलेजियम की इस बैठक में जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ आगे की जांच और कार्रवाई पर फैसला हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट जांच के लिए एक कमेटी भी बना सकता है, जिसमें जस्टिस यादव को पेश होना होगा।