Delhi Liquor Policy: फिर बढ़ाई गई Arvind Kejriwal की कस्टडी, सिसोदिया को भी राहत नहीं…

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले में CM केजरीवाल 21 मार्च से जेल में बंद हैं और ED लगातार उनकी जांच कर रहा है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। खबर है की गुरवार यानी 25 जुलाई को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई करते हुए सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 8 अगस्त तक बढ़ा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार इस सुनवाई में केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थें।

CBI ने लगाए हैं ये आरोप

दरअसल, मुख्यमंत्री केजरीवाल पर CBI ने तथा कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में ‘मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक’ होने का आरोप लगाया है। एजेंसी का दावा है कि AAP के संयोजक केजरीवाल के करीबी सहयोगी और पूर्व मीडिया प्रभारी विजय नायर कई शराब उत्पादकों और व्यापारियों के साथ लगातार संपर्क में थे। जून 2021 से जनवरी 2022 तक हवाला चैनलों के ज़रिए गोवा राज्य में 44.45 करोड़ ट्रांसफर किए गए। जिसका इस्तेमाल AAP के विधानसभा चुनाव अभियान में किया गया था। यह AAP को मिले 100 करोड़ की रिश्वत में से ही एक था।

मनीष सिसोदिया और के कविता को भी राहत नहीं

आज सिर्फ दिल्ली के मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और के कविता की भी अदालत में पेशी हुई थी। सुनवाई में ये लोग भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। सूत्रों ने बताया है कि आज की सुनवाई में मनीष सिसोदिया और के कविता को भी कोई राहत नहीं मिली है। अदालत ने इनकी भी न्यायिक हिरासत को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला सुनाया है।

21 मार्च से जेल में बंद हैं CM केजरीवाल

गौरतलब है कि, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले में CM केजरीवाल 21 मार्च से जेल में बंद हैं और ED लगातार उनकी जांच कर रहा है। हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले बीते 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। मगर चुनाव प्रचार के ख़त्म होते ही यानी 2 जून को कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए वह फिर जेल लौट आए थें।

Related Articles

Back to top button