
नई दिल्ली। शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट उनकी जमानत पर रोक लगा दी है। कल ही निचली अदालत ने उन्हें जमानत दी थी।
ईडी की चुनौती के बाद दिल्ली हाईकोर्ट नें शराब घोटाले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी है। ईडी ने अपनी एसएलपी में कहा है कि केजरीवाल को रिहा करने से जांच प्रभावित होगी क्योंकि केजरीवाल मुख्यमंत्री जैसे अहम पद पर हैं।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को एक दिन पहले ही निचली अदालत से जमानत मिली थी जिसके चलते ईडी ने हाईकोर्ट का रुख किया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री की जमानत पर रोक लगने के बाद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह नें सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखा” मोदी सरकार की गुंडागर्दी देखिए अभी ट्रायल कोर्ट का आदेश ही नही आया आदेश की कॉपी भी नही मिली तो मोदी की ED हाईकोर्ट में किस आदेश को चुनौती देने पहुँच गई?क्या हो रहा है इस देश में?न्यायव्यवस्था का मज़ाक़ क्यों बना रहे हो मोदी जी पूरा देश आपको देख रहा है?









