दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अब आप मुफ्त में सफर नही कर पाएंगे। दरसल, 25 दिसंबर से इस एक्सप्रेस-वे पर फ्री सफर करने पर ब्रेक लग जाएगा और 25 दिसंबर से टोल वसूला जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस बात की जानकारी दी है।
बता दें, अभी तक ट्रैफिक बिना टोल के ही चल रहा था। अब इस रूट पर चलने के लिए कीमत देनी होगी। टोल की दरें तय हो गई हैं। सराय काले खां से मेरठ तक के सफर के लिए 140 रुपये टोल देना होगा। इंदिरापुरम से मेरठ तक के लिए 95 रुपये टोल चुकाना होगा। टोल वसूली करने वाली कंपनी ने तैयारी पूरी कर ली है।
आपको बता दें, 65 पैसे/किमी के हिसाब से भुगतान करना होगा। गौरतलब है कि एनएचएआई ने अप्रैल 2021 से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को वाहनों के लिए खोल दिया था। निर्माण कार्य पूरा न होने और यूपी गेट पर किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आवाजाही बाधित थी। इसकी वजह से टोल नहीं लगाया गया था।