दिल्ली : जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई 14 लोग को लिया हिरासत मे

जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में कथित तौर पर फायरिंग करने वाले आरोपी समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि उसके पास से अपराध में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। बता दे कि शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी सी ब्लॉक में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालते समय 2 पक्षों में झड़प हो गई।

जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में कथित तौर पर फायरिंग करने वाले आरोपी समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस ने रविवार को बताया कि उसके पास से अपराध में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। बता दे कि शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी सी ब्लॉक में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालते समय 2 पक्षों में झड़प हो गई।

और झड़प के दौरान पथराव भी किए गये जिससे कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। वहीं इस दौरान अराजकतत्वों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की । वहीं घटना के बाद प्रशासन द्वारा इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं पथराव में आठ पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए। 

उन्हें बाबू जगजीवन मेमोरियल (बीजेआरएम) अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।  वहीं घटना के बाद इस बारे में मीडिया से बात करते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि हालात नियंत्रण में हैं। और मामलें मे बड़ी कार्रवाई की जाएगी सभी जगहों पर अतिरिक्त तैनाती की गई है।

Related Articles

Back to top button