
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बहार आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। एक तरफ लोकसभा चुनाव से बढ़ती सियासी गर्मी तो दूसरी तरफ AAP और BJP के बीच छिड़ी जंग के चलते 24 का लोकसभा चुनाव और दिलचस्प हो गया है। अक्सर सुर्ख़ियों में छाए रहने वाले CM केजरीवाल को लेकर चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है। हाल ही में दिल्ली शराब घोटाले को लेकर जो बवाल हुआ था वो अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और मुसीबत ने AAP के दरवाजे पर दस्तक दे दी। हम बात कर रहे हैं आम आदमी पार्टी (AAP) राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल से मारपीट वाले मामले की। इस मामले में जांच, जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे दिल्ली के सियासी जगत में हलचल तेज हो रही है।
बीते शनिवार दिल्ली पुलिस ने इस मामले में CM केजरीवाल के PA बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उनसे करीब 4 घंटे पूछताछ चली और फिर देर रात पुलिस ने बिभव को तीस हजारी कोर्ट में पेश कर दिया गया। जहां अदालत के तरफ से उनको 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश सुनाया गया है। रविवार यानी 19 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने BJP मुख्यालय कूच करने का ऐलान कर दिया। जिसको लेकर आज सुबह दिल्ली में जबरदस्त बवाल देखने को मिला है। खबर है कि बीजेपी मुख्यालय कूच के दौरान CM केजरीवाल और AAP विधायक को पुलिस ने रोकते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी बड़ा कदम उठाया है। DMRC ने सुचना जारी करते हुए बताया है कि, “अगली सूचना तक आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास बंद रहेगा”
इस दौरान दिल्ली के CM और AAP के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आज उनके पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। वहीं, आप नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल सड़क पर उतर आए हैं। उनके साथ इस प्रोटेस्ट में संजय सिंह भी शामिल हैं। गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को CM केजरीवाल के करीबी और पूर्व PA बिभव कुमार को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के इसी एक्शन के बाद से ही AAP नेता और कार्यकर्ताओं का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और ज्यादा आक्रामक हो गया है।









