Delhi : राष्ट्रपति Ram Nath Kovind का मथुरा दौरा आज, कृष्ण कुटीर की वृद्ध माताओं से करेंगे मुलाकात

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज मथुरा दौरा प्रस्तावित है. मथुरा पहुँचने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मथुरा के वृन्दावन पहुंचेंगे, जहाँ पर कृष्ण कुटीर के सहवासियों से मुलाकात करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति कृष्ण कुटीर हेलीपैड पर सुबह 9.45 बजे उतरेंगे. वहां सीधे बांके बिहारी के दर्शन के लिए रवाना होंगे.

Desk : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज मथुरा दौरा प्रस्तावित है. मथुरा पहुँचने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मथुरा के वृन्दावन पहुंचेंगे, जहाँ पर कृष्ण कुटीर के सहवासियों से मुलाकात करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति कृष्ण कुटीर हेलीपैड पर सुबह 9.45 बजे उतरेंगे. वहां सीधे बांके बिहारी के दर्शन के लिए रवाना होंगे.

राष्ट्रपति रमानाथ कोविंद 10.15 से 10.45 बजे तक बांके बिहारी के दर्शन करेंगे. दर्शन पूजन के बाद लगभग 10.55 बजे वापस कृष्ण कुटीर पहुंचेंगे.जहां पर कृष्ण कुटीर की वृद्ध माताओं से मुलाकात मुलाकात करेंगे. तकरीबन 1 घंटे की समयावधि राष्ट्रपति कृष्ण कुटीर में गुजरेंगे. इन तमाम कार्यक्रम के बाद महामहिम राष्ट्रपति पुनः दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

राष्ट्रपति आगमन को देखते हुए मथुरा में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतज़ाम किया गया है, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है.राष्ट्रपति के साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद हेमा मालिनी, जनपद के विधायक मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा.

Related Articles

Back to top button