
विपक्ष को लेकर बोले उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, कहा विपक्ष केवल हंगामा करना चाहता है। चर्चा नहीं करना चाहता वो अपना धर्म भी नहीं निभा पा रहा है।
उत्तराखंड में विकास पर सांसद बलूनी ने कहा उत्तराखंड में 2-2 एम्स का होना एक बड़ी उपलब्धि है। हम उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ा रहे हैं। यहां तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। पलायन की समस्या को भी दूर कर रहे हैं, हम लगातार रोजगार देने पर काम कर रहे हैं।
बता दें कि सांसद अनिल बलूनी अपनी कार्यशैली को लेकर संगठन और सोशल मीडिया पर अलग ही पहचान रखते हैं. बीजेपी संगठन में उन्हें कुशल रणनीतिकार माना जाता है. कई बार उन्होंने उत्तराखंड बीजेपी की कईं बड़ी–बड़ी परेशानियों का हल चुटकियों में निकाला है।