दिल्ली RAU’s IAS कोचिंग सेंटर हादसा; बेसमेंट में अचानक घुसा पानी, और जान गवां बैठे तीन छात्र…

खबर है कि इस हादसे में तीन की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना की सुचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है।

राजधानी दिल्ली में बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां बारिश के चलते एक एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने से बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, शनिवार शाम को भारी बारिश के चलते कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भर गया। जिसके चलते वहां कई छात्र फंस गए। खबर है कि इस हादसे में तीन की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना की सुचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार यानी 27 जुलाई की शाम करीब सात बजे मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में ‘राव आईएएस स्टडी सेंटर’ नामक कोचिंग में जलभराव हो गया। पानी बेसमेंट तक पहुँच गया जहां 6 से 7 छात्र फंस गए। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया। जिसमें बचाव दाल ने 2 छात्रा और एक छात्र को मृत पाया है।

दिल्ली पुलिस ने मामले पर दी जानकारी

मामले पर जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने लिखा है कि, “पुराने राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, जहां खोज और बचाव अभियान के समापन पर, 3 शव बरामद किए गए। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही मामला दर्ज भी कर लिया गया है और जांच भी जारी है।”

हादसे में मरने वालों की हुई पहचान

वहीं, हादसे में मरने वाले तीनों छात्रों की पहचान हो चुकी है। पुलिसिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाला छात्र नेविन डॉल्विन है। जो की केरल का रहने वाला है। नेविन JNU से PhD कर रहा था। वहीं, मरने वाली दो अन्य छात्राओं की पहचान 25 वर्षीय तान्या सोनी और 25 वर्षीय श्रेया यादव के रूप में हुई है।

छात्र कर रहें हैं प्रदर्शन

बता दें, इस हादसे के बाद से ही कोचिंग सेंटर के बाहर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। छात्र लगातार एमसीडी और कोचिंग सेंटर के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button