दिल्ली : चोरों ने दीवार काटकर ज्वैलरी शोरूम में की करोड़ों की चोरी

चोरी की इस वारदात को लेकर जानकारी दी जा रही है कि दीवार में सेंधकर शोरूम में स्ट्रांग रूम तक चोर पहुंचे. ज्वैलरी शोरूम की छत और दीवार काटकर करोड़ों रुपए के गहने चोरी करके चोर ले गए.

दिल्ली- दिल्ली में बहुत बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. भोगल इलाके में दिखने वाली ये शानदार सी दुकान में चोरों ने कब हाथ साफ कर दिया किसी को भी पता नहीं चला.शीशे वाली दुकान, पूरे में मार्बल लगा हुआ. कैमरे और बेहतरीन लाइटों के बीच करीब 20 से 25 करोड़ की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. भोगल इलाके में स्थित उमराव ज्वैलर के यहां चोरी हुई.

चोरी की इस वारदात को लेकर जानकारी दी जा रही है कि दीवार में सेंधकर शोरूम में स्ट्रांग रूम तक चोर पहुंचे. ज्वैलरी शोरूम की छत और दीवार काटकर करोड़ों रुपए के गहने चोरी करके चोर ले गए. सूचना पर निजामुद्दीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है. चोरी की सूचना मिलते ही शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात अज्ञात चोर भोगल इलाके में उमराव ज्वैलर्स नाम के एक बड़े शोरुम में सेंध लगाकर कीमती गहनों पर हाथ मार लिया.बाद में मंगलवार की सुबह को इस चोरी की जानकारी मिली.

शोरुम के मालिक ने बताया कि हमने रविवार को दुकान बंद की. और सोमवार की छुट्टी के बाद के बाद जब मंगलवार की सुबह दुकान खोली तो सुबह सिर्फ धुल ही धुल दिखी. स्ट्रांग रूम की दीवार में बड़ा सा छेद था. अंदर जाकर देखने पर पता चला कि चोरों ने सबकुछ लूट लिया था. दुकान से करोड़ों के गहने गायब हो गए थे.

Related Articles

Back to top button