Delhi: भरभराकर गिरा तीन मंजिला मकान…. 15 लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बारिश ने देश में तबाही मचा रखा हैं.. तभी तो एक के बाद एक बारिश के कारण घर गिरने के मामले सामने आ रहे हैं.. इसी बीच एक और मामला दिल्ली के...

Delhi: बारिश ने देश में तबाही मचा रखा हैं.. तभी तो एक के बाद एक बारिश के कारण घर गिरने के मामले सामने आ रहे हैं.. इसी बीच एक और मामला दिल्ली के करोलबाग के बापा नगर इलाके से आ रहा हैं.. जहां एक और पुराना मकान गिर गया हैं.. जिसमें 15 लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है, मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची हुई है और पुलिस की टीम भी पहुंच गई है.. मलवा हटाने का काम किया जा रहा है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वही फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा बापा नगर के 16/134 मकान नंबर में हुआ है. बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर सुबह नीचे गिर गया. कंट्रोल रूम को 9:11 पर सूचना मिली फिलहाल रेस्क्यू टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी है, जिससे कोई लोग उसके अंदर दबे हो तो उन्हें निकाला जा सके..

Related Articles

Back to top button