दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस आज, पार्टी कार्यालय में लहराएगी भगवा टोपी…

6 अप्रैल यानी आज भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है। पार्टी कार्यालय में पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बता दें, 7 से 20 अप्रैल तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। देश भर में सामाजिक न्याय के मुद्दे पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

स्थापना दिवस को लेकर बीजेपी ने कई तैयारियां की है। पार्टी की तरफ से तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं। आज 10 बजे पीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। मंत्री से लेकर विधायक तक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सभी जिला कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे। रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा।

वही, पार्टी कार्यालय में आज लहराएगी भगवा टोपी। सभी सांसद आज भगवा टोपी पहनकर संसद पहुंचेंगे। वही, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की संसदीय बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 7 अप्रैल से ‘सामाजिक न्याय पखवाड़ा’ शुरू हो रहा है। इस दौरान सभी को समर्पित भाव के साथ सेवा करनी है। पीएम मोदी ने सांसदों को आने वाले 14 दिनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई।

बता दें इस दौरान बैठक में सभी सांसदों को भगवा रंग की टोपी भी दी गई। मीटिंग के दौरान कुछ सांसद मोदी की फोटो वाली टोपी भी लगाए थे। मीटिंग में नागालैंड की पहली महिला सांसद भी मौजूद थीं। इस दौरान बताया गया कि पूर्वोत्तर (Northeast) में पार्टी का उदय या तो अपने दम पर सत्ता में है या सरकार का हिस्सा है।

Related Articles

Back to top button