
नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार ने इनकम टैक्स विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। मोदी सरकार ने इनकम टैक्स विभाग के 86 सीनियर अफसरों के तबादले किये गये हैं। CBDT ने तबादला आदेश जारी किया है। संजय अवस्थी चीफ कमिश्नर इलाहाबाद बनाए गये हैं।
इनकम टैक्स विभाग में चीफ कमिश्नर रैंक के 86 अफसरों के तबादले हुए हैं। संजय अवस्थी चीफ कमिश्नर इलाहाबाद बनाए गये हैं, सुचिस्मिता पलाई चीफ कमिश्नर गाजियाबाद बनी हैं। वहीं जयपुर-हैदराबाद में नए डीजी इवेस्टीगेशन मेंबर की तैनाती की गई है। नए डीजी इवेस्टीगेशन मेंबर के पदों पर नई तैनाती हुई है।








