दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के नए वैरिएंट ‘XE’ पर की बैठक, अफसरों को सतर्क रहने के दिये निर्देश

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कोरोना के नए वेरिएंट ’एक्सई कोरोना’ पर देश के प्रमुख विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने अफसरों को कोरोना के नए वैरिएंट के मामलों की चल रही मॉनिटरिंग और निगरानी को बढ़ावा देने के साथ ही सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। बैठक में कई टॉप एक्सपर्ट भी शामिल रहे।

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कोरोना के नए वेरिएंट ’एक्सई कोरोना’ पर देश के प्रमुख विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने अफसरों को कोरोना के नए वैरिएंट के मामलों की चल रही मॉनिटरिंग और निगरानी को बढ़ावा देने के साथ ही सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। बैठक में कई टॉप एक्सपर्ट भी शामिल रहे।

बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केंद्रीय मंत्री ने कहा केंद्र ने कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया, ‘दुनिया ने भारत के वैक्सीनेशन अभियान को देखा, कोरोना में पूरी दुनिया की नजर भारत पर थी। लॉकडाउन के दौरान हमने पूरी तैयारी की, दुनिया में डॉक्टर अस्पताल नहीं आते थे, हमारे यहां डॉक्टर अस्पताल आते थे।

मनसुख मंडाविया ने कहा कोविड में हमने अलर्ट होकर काम किया, पीएम मोदी ने सभी राज्यों से तालमेल रखा, ‘राज्य सरकारों के मुताबिक भी फैसले लिए गए’। बता दें, भारत में पिछले 24 घंटो में 796 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 946 मरीज ठीक होकर घर गये हैं। सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में अभी 10,889 एक्टिव केस हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV