नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटें आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत हुई है। वहीं सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने भारत समाचार से खास बातचीत की है। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने यूपी उपचुनाव के नतीजों समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।
भारत समाचार से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा आजमगढ़ रामपुर उपचुनाव के नतीजों ने भाजपा सरकार के कामों पर मुहर लगा दी है। पीएम मोदी और योगी जी के नेतृत्व में जिस तरह से बीजेपी सरकार ने काम किया है, ऐसे में कोई किला नही बचेगा सिर्फ बीजेपी रहेगी। 2024 के आने वाले लोकसभा चुनाव में हम यूपी में 80 में से 80 सीटें जीतकर आएंगे।
आजम खान के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा जब आजम खान चुनाव हारते हैं तब आरोप ही लगाते हैं इन आरोपों से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है, बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं। जनता के लिए, गरीबों के लिए बिना भेदभाव के हम काम करते हैं। इसलिए भाजपा को आजमगढ़ और रामपुर की जनता ने वोट दिया।
राजभर के बयान पर बोले बीएल वर्मा ने कहा भाजपा के कार्यकर्ताओं के सामने किसी पार्टी से भी गठबंधन उत्तर प्रदेश में हो जाए लेकिन कुछ होना नहीं। उत्तर प्रदेश में गठबंधन बनते रहेंगे और टूटते रहेंगे लेकिन सरकार आगे भी भारतीय जनता पार्टी की ही बनेगी। अग्निपथ योजना युवाओं के लिए बेहतर है। युवा तैयार है इसके लिए नौकरी के अवसर युवाओं को मिल रहे हैं, जयंत चौधरी हो या कोई और हो वह चिल्लाते रहेंगे लेकिन युवाओं को यह योजना पसंद है। वहीं यूपी बीजेपी अध्यक्ष पर बोले मंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष कोई कार्यकर्ता ही बनेगा यह मुझे पूरी उम्मीद है।