
लोकसभा चुनाव के लिए 6वें चरण की वोटिंग आज सुबह से ही जारी है। राजधानी दिल्ली की सात सीटों पर भी शनिवार सुबह से ही मतदान जारी है। जो कि शाम छह बजे तक चलेगा। फिलहाल अभी तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और अभी तक कोई भी अप्रिय घटना अभी सामने नहीं आई है। ऐसे में चुनाव आयोग की तरफ से सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। जिसके तहत राजधानी दिल्ली में अब तक 21.69 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के तहत उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे ज्यादा 24.49 प्रतिशत मतदान और सबसे कम 18.55 प्रतिशत मतदान चांदनी चौक में दर्ज किया गया है।
चलिए डालते हैं एक नजर राजधानी दिल्ली के सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत
- उत्तर पश्चिम दिल्ली में 11 बजे तक 22.67 प्रतिशत मतदान
- उत्तर पूर्वी दिल्ली में 11 बजे तक 24.49 प्रतिशत मतदान
- चांदनी चौक में 11 बजे तक 18.55 प्रतिशत मतदान
- दक्षिण दिल्ली में 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान
- नई दिल्ली में 11 बजे तक 19.18 प्रतिशत मतदान
- पश्चिम दिल्ली में 11 बजे तक 21.56 प्रतिशत मतदान
- पूर्वी दिल्ली में 11 बजे तक 22.41 प्रतिशत मतदान